जयपुर : कोरोना के आंकड़ों में रिकॉर्ड कमी, मिले सिर्फ 23 मरीज, 8 माह बाद सबसे कम केस

By: Ankur Tue, 19 Jan 2021 12:04:38

जयपुर : कोरोना के आंकड़ों में रिकॉर्ड कमी, मिले सिर्फ 23 मरीज, 8 माह बाद सबसे कम केस

कोरोना मरीजों की संख्या के नजरिये से आज जयपुर के लिए अहम दिन हैं। जयपुर में लगभग 8 माह के बाद मरीजों की संख्या 30 से भी कम रही हैं। जयपुर में आज करीब तीन दर्जन इलाकों में कुल 23 मरीज मिले है। इससे पहले 7 मई को जयपुर में 21 मरीज मिले थे, जिसके बाद आज इतने कम मरीज सामने आए हैं। हालांकि आज कोरोना से एक मरीज की मौत हो गई। चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग से जारी रिपोर्ट को देखें तो आदर्श नगर, मानसरोवर, प्रताप नगर और टोंक रोड पर 2-2 मरीज और जबकि वैशाली नगर, सुभाष चौक, सीतापुरा, शास्त्रीनगर, गोविंदगढ़, गोपालपुरा, सी-स्कीम, ब्रह्मपुरी सहित अन्य स्थानों पर एक-एक मरीज मिला हैं।

राजस्थान में मिले कुल 213 मरीज

राजस्थान स्तर की बात करें तो आज कुल 213 नये मरीज मिले हैं। इसमें सबसे ज्यादा मरीज कोटा जिले में 41 मिले हैं। इसके बाद नागौर में 24, जोधपुर 22 और भीलवाड़ा में 16 मरीज मिले हैं। वहीं चूरू, धौलपुर, करौली, सवाई माधोपुर और सिराेही ऐसे जिले रहे जहां आज एक भी कोरोना का मरीज नहीं मिला हैं। इन सभी जिलों के अलावा शेष जिलों में कोरोना मरीजों की संख्या 10 से भी कम रही हैं।

97% से ऊपर पहुंची रिकवरी रेट

राजस्थान में रिकवरी रेट की बात करें तो यह 97.65% से ऊपर चली गई। इसके अलावा पूरे प्रदेश में एक्टिव केसों की संख्या मेें भी 5 हजार से नीचे आकर 4634 पर पहुंच गई। हालांकि इसमें सबसे ज्यादा 1001 एक्टिव केस जयपुर में हैं, वहीं सबसे कम 10 एक्टिव केस चूरू जिले में हैं। पूरे राजस्थान की बात करें तो आज दिन तक यहां कोरोना के कुल 3 लाख 15 हजार 394 केस मिले है, जबकि 308010 मरीज ठीक हो गए। कोरोना से अब तक कुल 2750 मरीजों की मौंत हुई हैं।

ये भी पढ़े :

# 24 घंटे में मिले 9972 कोरोना मरीज, सात महीने में दर्ज किए गए सबसे कम मामले

# पहले दिन से कम हुआ राजस्थान ने टीकाकरण, किसी जिले में नहीं लगी 100 प्रतिशत वैक्सीन

हम WhatsApp पर हैं। नवीनतम समाचार अपडेट पाने के लिए हमारे चैनल से जुड़ें... https://whatsapp.com/channel/0029Va4Cm0aEquiJSIeUiN2i
पढ़ें Hindi News ऑनलाइन lifeberrys हिंदी की वेबसाइट पर। जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश से जुड़ीNews in Hindi

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2024 lifeberrys.com